पितृ दोष जीवन में बहुत सारे संकतो को उत्पन्न कर देता है इसी कारण वैदिक ज्योतिष में इसके बारे में बहुत उल्लेख मिलता है, पितरो का महत्त्व इस बात से भी पता चलता है की साल में कुछ दिन सिर्फ पितरो के लिए समर्पित रहते हैं जिसे पितृ पक्ष या महालय कहते हैं.
शाश्त्रो में पितृ पक्ष के बारे में बहुत कुछ बताया गया है और ये भी कहा गया है की ये समय सबसे अच्छा होता है पितरो को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद लेने के लिए. अगर सिर्फ इन दिनों में कोई पितरों के निमित्त दान, पुण्य पूजा पाठ करते हैं तो निश्चित ही जीवन में से बहुत से परेशानी जाती रहती है और जातक भौतिक सुख सुविधाओं को प्राप्त करता है.
Pitru Dosh Aise Dur Kare |
कैसे जाना जाता है पितृ दोष को?
- कुंडली में सूर्य और शनि की स्थिति को देखके इसके बारे में जानकारी मिलती है.
- हस्त रेखा विशेषज्ञ हाथ देख के भी पितृ दोष को जान लेते हैं.
- इसके अलावा जीवन में कुछ ऐसा घटने लगता है की उससे भी पितृ दोष को जाना जाता है जिसकी जानकारी आगे दी जा रही है.
Read about pitru dosh nivaran totke
वो कौन से संकेत है जिन्हें जानकार ये पता कर सकते हैं की पितृ दोष के कारण जीवन में असफलता हाथ लग रही है?
- अगर बार बार स्वप्न में कोई दिवंगत व्यक्ति आके कुछ मांगे तो उपाय करना चाहिए.
- चौदस और अमावस को बहुत परेशानी आये तो पितृ दोष समझना चाहिए.
- कोई बुजुर्गो का सम्मान नहीं करता है तो समझ लीजिये की पितृ दोष घेरेगा.
- अगर किसी भी नए काम को शुरू करने के समय झगडा हो या काम बिगड़ने लगे तो ये भी पितृ दोष के कारण हो सकता है.
- रविवार और शनिवार को अक्सर परेशानी आती हो तो भी ये पितृ दोष के कारण हो सकता है.
- अगर लगातार घर में किसी साए के होने का अहसास हो तो भी ये दोष का संकेत है.
Note: अगर कुंडली ना भी हो और ऊपर लिखित संकेतो में से कुछ हो रहा हो तो एक बार अच्छे ज्योतिष से संपर्क करके उपाय जरुर करना चाहिए.
क्या लाभ होता है पितरों की शांति से?
- अगर किसी को नौकरी नहीं मिल रही है तो उसे नौकरी मिलती है.
- अगर किसी का विवाह नहीं हो रहा हो तो बाधा ख़त्म होती है.
- जिनका व्यापार पितृ दोष के कारण नहीं चल रहा हो उन्हें राहत मिलती है.
- रोगों से मुक्ति मिलती है.
- घर में सुख-शान्ति आती है.
- समाज में मान-सम्मान मिलता है.
पितृ दोष दूर करने के कुछ आसान उपाय:
1. रोज किसी ना किसी बुजुर्ग का आशीर्वाद जरुर ले और उन्हें जरुरत का सामान भी दे.बुजुर्गो की मदद से उनकी कृपा प्राप्त होगी और जीवन सफल होगा.
अतः जीवन को सफल बनाने के लिए अवश्य रूप से पितरो की कृपा प्राप्त करनी चाहिए, भले ही कुंडली में दोष हो या नहीं पर पितरो की पूजा करना हमारा धर्म होता है.
best horoscope reader and kundli analyser in ujjain for pitru dosha, pitru dosha shanti pooja in ujjain, Get Rashifal and solutions in mahakal, vastu and vedic jyotish online. Trusted Astrology services, best astrologer in ujjain, city of mahakal, Astrologer in Ujjain, Top/Best/Famous Astrologers in Ujjain, Vashikaran Astrologer in Ujjain, Astrology/Vastu Consultant in Ujjain.
janiye kaun se sanket hote hai pitru dosh ke aur kaise dur kare, jyotish me pitru dosh.
Comments
Post a Comment
Write Your Views or Comment Here